celebrity

Nhi Rhe Abhineta Shashi Kapoor

It's only fair to share...Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter
Email this to someone
email
Share on LinkedIn
Linkedin
अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या , रानी मुखर्जी चोपड़ा, काजोल सहित कई सितारे शशि कपूर के घर पहुंचे और ये सिलसिला जारी है।

मुंबई। हैंडसम, चार्मिंग, मासूम, चुलबुले। हिंदी सिनेमा में बेहतरीन अदाओं और अदायगी से करीब ढाई दशक तक लोगों को अपना दीवाना बना कर रखने वाले शशि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। वो 79 वर्ष के थे।

शशि कपूर काफ़ी समय से बीमार थे । करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें कुछ समय से चेस्ट इन्फेक्शन हो गया था और सोमवार को सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शशि कपूर के पार्थिव शरीर को उनके पृथ्वी थियेटर स्थित घर ले जाया जाएगा और मंगलवार को जुहू में उनका अंतिम संस्कार होगा। शशि कपूर के निधन ने एक युग का अवसान हो गया।

उन्होंने कमर्शियल और पैररल सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी। करीब 116 फिल्मों में कम करने वाले शशि कपूर ने 61 बार सोलो रोल निभाया और अपने दौर की लगभग हर अभिनेत्री के साथ काम किया। जब जब फूल खिले, दीवार, फकीरा जुनून, शर्मीली, कलयुग, अजूबा, सत्यम शिवम् सुंदरम सहित उनकी कई यादगार फिल्में रहीं।

शशि कपूर आखिरी बार साल 1998 में फिल्‍म ‘जिन्‍ना’ में नजर आए थे. यह पाकिस्‍तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की बायोपिक थी. दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित और तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले शशि कपूर के निधन की ख़बर आते ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हर क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बॉलीवुड से भी शोक संदेशों का ताता लगा रहा। शशि कपूर के निधन की ख़बर मिलते ही उनके परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या , रानी मुखर्जी चोपड़ा, काजोल सहित कई सितारे उनके घर पहुंचे और ये सिलसिला जारी है।

आज के दौर में कॉमेडियन उनके जिस चाल ढाल की नक़ल उतारते हैं, उस ज़माने में शशि कपूर अपनी इन्हीं अदाओं के लिए ही जाने जाते थे ।

मुंबई। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन चार्मिंग अभिनेता और कपूर खानदान अपने अपनी पीढ़ी के आख़िरी सितारे शशि कपूर का सोमवार को मुंबई में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनके जाने से उस युग का भी अवसान हो गया जिसने सिनेमा की हर विधा में पारंगत होने का महारथ हासिल किया है ।

साठ के दशक से लेकर 80 के दशक के मध्य तक शशि कपूर ने हिंदी सिनेमा को अपनी एक्टिंग के दम पर एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं । 1938 में 18 मार्च को कोलकाता में पृथ्वीराज कपूर के घर तीसरा बेटा पैदा हुआ था । नाम रखा गया बलराज कपूर । अपने दोनों बड़े भाइयों राज और शम्मी की तरह बलराज की किस्मत में भी फिल्मों का सुनहरा पर्दा पहले से ही लिखा हुआ था। पिता के पृथ्वी थियेटर के साथ घूमते घूमते उनका बालपन कैमरे के सामने आ ही गया। संग्राम और दाना पानी सहित चार फिल्मों में शशि कपूर ने 1948 से लेकर 1954 बाल कलाकार की भूमिका निभाई। फिल्म पोस्ट बॉक्स 999 से शशि कपूर ने फिल्मों की तरफ़ सीरियस रुझान शुरू कर दिया और सबसे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर की कमान संभाली। दूल्हा- दुल्हन और श्रीमान सत्यवादी जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने पिता राज कपूर को असिस्ट किया।

शशि कपूर ने 1961 में धर्मपुत्र से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। सौ से अधिक फिल्मों में काम करने वाले शशि कपूर ने 61 फिल्में सोलो हीरो के तौर पर की और 55 मल्टीस्टारकास्ट के साथ । शशि कपूर ने हाउस होल्डर और शेक्सपियर वाला जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया। शशि कपूर ऐसे पहले भारतीय अभिनेताओं में से थे जिन्होंने इंटरनेशनल फिल्मों की ओर रुख किया । नंदा के साथ उनकी कमाल की जोड़ी बनी । चार दिवारी, मेहँदी लगी मेरे हाथ, मोहब्बत इसको कहते हैं, राजा साब, रूठा न करो और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्म जब जब फूल खिले। पर शशि कपूर का असली दौर शुरू हुआ सत्तर के शुरूआती दशक में। एक ऐसा अभिनेता जिसमें न सिर्फ चार्म था बल्कि उससे भी बढ़ कर मासूमियत और चुलबुलापन । आज के दौर में कॉमेडियन उनके जिस चाल ढाल की नक़ल उतारते हैं, उस ज़माने में शशि कपूर अपनी इन्हीं अदाओं के लिए ही जाने जाते थे । शशि कपूर ने उस दौर की लगभग हर अभिनेत्री के साथ जोड़ी बनाई । राखी से लेकर शर्मीला टैगोर तक, हेमा से लेकर मौसमी चटर्जी तक। अमिताभ बच्चन के भाई के रूप में फिल्म दीवार में उनकी भूमिका से ज़्यादा ‘ भाई, तुम साइन करते हो कि नहीं..’ डायलॉग अमर हो गया । उस दौर में शशि कपूर ने जानवर और इंसान, कभी कभी, बसेरा, पिघलता आसमान, वक्त , आमने सामने, आ गले लग जा , न्यू देहली टाइम्स, रोटी कपड़ा और मकान, सत्यम शिवम् सुन्दरम और क्रोधी जैसी फिल्मों में काम किया . उनकी कुछ यादगार फिल्मों में फकीरा, हसीना मान जायेगी, चोर मचाये शोर, इमान धरम, सुहाग, शान और जुनून जैसी फिल्में शामिल थी । बच्चन के साथ उनका ख़ास दोस्ताना रहा और दोनों में 12 फिल्मों में साथ काम किया । साल 1978 में शशि कपूर ने फिल्म विलास नाम का प्रोडक्शन हाउस खोला जिसके तहत कलयुग, 36 चौरासी लें , उत्सव और विजेता जैसी फिल्में बनी ।

शशि कपूर ने 1958 में ब्रिटिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी की थी । उनका 1984 में कैंसर की बीमारी से निधन हो गया । शशि कपूर के दो बेटे कुणाल और करण हैं जबकि बेटी संजना, उनके पृथ्वी थियेटर का काम देखती हैं । शशि कपूर लंबे समय से बीमार रहते थे लेकिन फिल्मों और रंगमंच के प्रति उनकी लगन देखते ही बनती थी । वो व्हील चेयर पर होने के बावजूद हर पृथ्वी थियेटर जाया करते थे । शशि कपूर को इससे पहले भी सांस लेने में तकलीफ़ के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Hello world.
Login
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker