celebrity
Viral Photo: शादी की पार्टी में नेहरा जी के साथ ठुमके लगाते दिखीं जहीर खान की पत्नी

23 नवंबर को कोर्ट मैरिज करने वाले जहीर खान और सागरिका घाटगे ने बीती रात मुंबई में एक शानदार कॉकटेल पार्टी दी। जिसमें कई जाने-माने सेलेब्स पहुंचे। अब इस पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें सागरिका जहीर के खास दोस्त आशीष नेहरा के साथ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में जहीर दिखाई नहीं दे रहे। ये फोटोज सागरिका की खास दोस्त अंजना शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं है।
शादी में इसलिए दुखी थे नेहरा जी…
जहीर-सागरिका की शादी में आशीष नेहरा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने जहीर-सागरिका के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थीं। नेहरा जी की फोटो शेयर करते हुए जहीर-सागरिका की दोस्त अंजना ने लिखा था, ‘यार की शादी है भाई… नेहरा जी दुखी नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनका इकलौता प्यार उन्हें छोड़कर चला गया।’
बता दें कि शादी में सागरिका ने ऑरेंज साड़ी पहन रखी थी, जबकि जहीर पिंक कलर के कुर्ते में नजर आए। जहीर-सागरिका काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी।