News

चुनावी जंग से क्लांत प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस

It's only fair to share...Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter
Email this to someone
email
Share on LinkedIn
Linkedin

अयोध्या : पखवारे भर तक चले चुनावी समर से क्लांत प्रत्याशियों ने गुरुवार को राहत की सांस ली।

महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय मतदान के बाद बुधवार की देर शाम तक मतदाताओं से घिरे रहे पर बिस्तर पर जाने के बाद उन्होंने मोबाइल का स्विच ऑफ कर कई दिनों बाद भरपूर निद्रा की साध पूरी की, हालांकि गुरुवार को नियमित पूजा के बाद आराम करने की उनकी साध पूरी नहीं हो सकी। पार्टी से जुड़े दो लोगों के निधन से उनका अधिकांश दिन श्मशानघाट पर ही गुजरा। दिन ढलने तक वे वापस सीताकुंड स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो दर्जन भर के करीब साथी-समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। मंगलवार तक चुनावी गोट बैठाने की चर्चा गुरुवार को मिले मतों के आंकलन और परिणाम के अनुमान का समीकरण सुलझाने के नाम दर्ज हुई।

समाजवादी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी गुलशन ¨बदू गुरुवार को सुबह ही समर्थकों से घिर गईं। फा‌र्ब्स इंटर कालेज के पास स्थित उनके आवास पर सपाइयों का तांता लगा रहा। सपा प्रत्याशी पूर्वाह्न गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय पर आईं। सभी ने मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें बधाई दी। इसके बाद वह चौक पहुंचीं। सभी से मिलीं। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन व पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय के अंगूरीबाग आवास पर मिल धन्यवाद ज्ञापित किया। एमएलसी लीलावती कुशवाहा से मिलने के लिए मोबाइल लगाया तो उन्होंने बताया कि बनारस के निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए जा चुकी हैं। इसके बाद वह रोडवेज गईं। बस स्टेशन के बाहर की दुकानों पर सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कचहरी पहुंच अधिवक्ताओं को सहयोग के लिए आभार जताया।

महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्रमणि पांडेय स्वर्गद्वार स्थित अपने आवास पर नित्यचर्या से निवृत्त ही हुए थे कि समर्थकों का आगमन शुरू हो गया। चुनावी दबाव से मुक्त पांडेय ने मोबाइल घर पर ही छोड़ पूर्वाह्न ही कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताने के लिए निकले। देर शाम घर वापस आने के बाद लंबी चुनावी थकान उन पर तारी दिखी और मोबाइल से छिट-पुट बातचीत के साथ वे आराम में मशगूल रहे।

महापौर पद के बसपा प्रत्याशी गिरीशचंद्र वर्मा की गुरुवार को आंख खुली, तब तक उनके साहबगंज स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं का आगमन शुरू हो चुका था। आनन-फानन में तैयार होने के बाद वे पार्टी नेता मो. अकरम के अयोध्या स्थित आवास पहुंचे और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जुबेर खां, मो. असद, जयशंकर श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं के साथ सायं वे वजीरगंज जप्ती भी समर्थकों से मिलने गए।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Hello world.
Login
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker