Entertainment
Tiger Zinda Hai: 44 डिग्री तापमान में ऐसी हो गयी कटरीना कैफ़ की हालत, देखें तस्वीर

मुंबई। ‘जग्गा जासूस’ की रिलीज़ के बाद कटरीना कैफ़ पूरी तरह ‘टाइगर ज़िंदा है’ की शूटिंग में मसरूफ़ हो चुकी हैं। तस्वीरों के ज़रिए कटरीना शूटिंग के अपडेट्स लगातार दे रही हैं।
हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे पता चलता है कि वो 44 डिग्री तापमान में भी शूटिंग कर रही हैं। तस्वीरों में पसीने में लथपथ कटरीना का टैंड लुक साफ़ नज़र आ रहा है। मगर, इस लुक में उनकी ख़ूबसूरती ज़रा भी कम नहीं हुई है, बल्कि उसमें निखार आ गया लगता है। कटरीना को इन तस्वीरों में देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे किसी डेज़र्ट फोटोशूट के दौरान इन्हें लिया गया है। कटरीना को इन तस्वीरों में देखकर आपके ज़हन में ‘एक था टाइगर’ के गाने की लाइंस ज़रूर कौंधी होंगी- माशा-अल्लाह, माशा-अल्लाह, चेहरा है माशा-अल्लाह।
‘टाइगर ज़िंदा है’ को अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने सलमान ख़ान को ‘सुल्तान’ में डायरेक्ट किया था। वहीं, कैट को अब्बास ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में डायरेक्ट कर चुके हैं। 2012 में ‘एक था टाइगर’ में भी कटरीना सलमान की लीडिंग लेडी थीं और लगता है कि रीयूनियन को दोनों कलाकार ख़ूब एंजॉय भी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले अब्बास ने ये तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सलमान अपना चेहरा छिपाए बैठे हैं। कटरीना उनके साथ मस्ती कर रही हैं।
‘टाइगर ज़िंदा है’ दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है। इस स्पाई फ्रेंचाइजी में ज़बर्दस्त एक्शन दिखने वाला है, जिसके लिए सलमान जाने जाते हैं। ‘ट्यूबलाइट’ के फ़ेल होने के बाद सलमान के फ़ैंस को भी इस फ़िल्म का शिद्दत से इंतज़ार है।