Entertainment
Box Office:अकेली नहीं रहेंगी Mom, आ गए बिन बुलाये मेहमान

इस कारण अब बॉक्स ऑफिस पर श्रीदेवी स्टारर मॉम को अकेले रिलीज़ होने का सुख नहीं मिलेगा।

मुंबई। लगता है कि फिल्म मॉम को बॉक्स ऑफिस पर अकेले रिलीज़ होने का सौभाग्य नहीं मिलने वाला है। दो फिल्मों के रास्ते से हटने के बाद राहत की साँस ले रहे श्रीदेवी की फिल्म निर्माता को अब मुश्किल होगी क्योंकि बिना बुलाये मेहमान भी इसी डेट पर आने वाले हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं अश्विनी धीर निर्देशित परेश रावल और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म गेस्ट इन लंदन की जो अब सात जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को पहले जून में रिलीज़ होना था लेकिन निर्माता ने नई डेट का एलान कर दिया। इस कारण अब बॉक्स ऑफिस पर श्रीदेवी स्टारर मॉम को अकेले रिलीज़ होने का सुख नहीं मिलेगा।