Entertainment
यामी गौतम के इस अंदाज़ ने बढ़ा दी है रितिक रोशन की बेकरारी

मुंबई। काबिल में रितिक रोशन ने यामी गौतम का मोहब्बत से भरा अंदाज़ देखा था, मगर सरकार 3 में यामी जैसे बिल्कुल बदल गई हैं। इसीलिए रितिक अपनी सू का गुस्सैल अंदाज़ देखने के लिए बेकरार हैं।
जनवरी में रिलीज़ हुई काबिल में यामी और रितिक ने ब्लाइंड रोल्स निभाए थे। दोनों में प्यार हो जाता है और शादी कर लेते हैं, लेकिन कुछ बुरे लोगों को इनकी ख़ुशियां रास नहीं आतीं। अपने साथ हुए एक हादसे के बाद यामी का किरदार सुसाइड कर लेता है, जिसका बदला रितिक का किरदार लेता है। मगर सरकार 3 में यामी का ट्रांस्फॉर्मेशन हो गया है। काबिल की सीधी-सादी सू अब गुस्सैल अन्नू करकरे बन चुकी है, जिसकी तरफ देखना भी किसी मुसीबत को इनवाइट कर सकता है। पोस्टर पर यामी का ये रूप देखकर इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, कि उनके तेवर इस काफी तीखे हैं। इसीलिए रितिक ने लिखा है कि वो अपनी सू की दूसरी साइड देखना चाहते हैं।
यामी का ये पहला इंटेंस करेक्टर है। अब तक उन्होंने ज़्यादार रोमांटिक रोल्स ही निभाए हैं। सरकार 3 में अमिताभ बच्चन, अमित साध, जैकी श्रॉफ़ और मनोज बाजपेयी जैसे दमदार एक्टर्स के साथ यामी को स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिला है